राजनांदगांव : ढाबों में दबिश : बैठकर शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले दो संचालकों को किया गिरफ़्तार

राजनांदगांव. हाइवे किनारे संचालित होटल व ढाबों में जमकर जाम छलकाई जा रही है। ढाबों में अवैध रूप से शराब बिक्री के अलावा बैठकर पीने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस द्वारा खानापूर्ति करते कार्रवाई का दिखावा किया जाता है। ऐसे ही खानापूर्ति की कार्रवाई सोमनी पुलिस द्वारा की गई है। सोमनी पुलिस ने देवादा स्थिति दो ढाबों में दबिश देकर बैठकर शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले दो संचालकों को गिरतार किया है। सोमनी पुलिस के अनुसार शनिवार रात को देवादा स्थित हमारा ढाबा में लोगों को बैठकर शराब पीने की सुविधा दी जा रही थी। पुलिस ने ढाबा संचालक योगेश पिता मनोज गोस्वामी को गिरतार किया है। वहीं पुलिस ने केजीएन ढाबा संचालक राजा धरमानी पिता विनोद धरमानी को भी गिरतार कर धारा 36(सी) के तहत अपराध दर्ज किया है।
क्षेत्र के अधिकांश ढाबों में हो रही शराब की बिक्री
इसी प्रकार अभियान के तहत हमारा पेट्रोल पप के पास देवादा में सार्वजनिक स्थान पर पर शराब का सेवन कर रहे आरोपी वरूण शूर पिता विक्रम शूर निवासी उमरकोटी सनसिटी थाना नेवई जिला दुर्ग, हेमान चावडा पिता सुरेश कुमार निवासी सेक्टर 6 क्वाटर 5बी सड़क 81 थाना भिलाई, तामेश्वर देशमुख पिता घनाराम देशमुख निवासी चंदखुरी थाना पुलगांव और नीलमणी पिता सुखनंदन निवासी चंदखुरी के विरूद्ध धारा 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है। क्षेत्र के अधिकांश ढाबों में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है।