छत्तीसगढ़रायपुर जिला
CG : बस्तर फाइटर के जवान पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
रायपुर । बीजापुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कावडग़ांव में ड्यूटी के दौरान बस्तर फाइटर का जवान कमलेश हेमला गाज की चपेट में आ गया। घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रायपुर और रायगढ़ में तेज बारिश हुई। इससे पहले मौसम विभाग ने आज बस्तर संभाग के 5 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश हो सकती है। अगले 3 दिनों तक ये दौर जारी रह सकता है। प्रदेश में अब तक 980.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से सिर्फ 1 प्रतिशत अधिक है। 3 जिलों में सामान्य से अधिक और 5 जिले में कम बारिश हुई है। बाकी जिलों में सामान्य पानी बरसा है।
RO.No.- 12697 54