राजनांदगांव : रूट फाइनल, मानव मंदिर चौक से निकलेंगी सभी झांकियां
राजनांदगांव। शहर में निकलने वाली विसर्जन झांकियों का रूट फाइनल कर दिया गया है। समितियों की सहमति के बाद अंतिम रूट जारी कर दिया गया है। सभी झांकियां तीन अलग-अलग दिशा से मानव मंदिर चौक पहुंचेगी। इसके बाद यहां से निर्धारित रूट के लिए आगे बढ़ेंगी।
प्रशासन द्वारा बनाए रूट के मुताबिक झांकियां गुरुद्वारा चौक, जय स्तंभ चौक और दुर्गा चौक की ओर से मानव मंदिर चौक पहुंचेंगी। यहां झांकियों को टोकन जारी किया जाएगा। इसी टोकन संख्या के मुताबिक झांकियां सिनेमा लाइन, आजाद चौक, भारत माता चौक होकर कामठी लाइन में दाखिल होंगी। कामठी लाइन से सुरजन गली होकर झांकी रामाधीन मार्ग आएगी। जिसके बाद गंज चौक की ओर बढ़ते हुए मोहारा के लिए निकलेंगी। सुरजन गली की चौड़ाई कम होने की वजह से इसे सिर्फ झांकियों के लिए खोला जा रहा है। यहां आम लोग झांकी देखने दाखिल नहीं हो सकेंगे। झांकियों को निर्धारित समय में मानव मंदिर चौक तक पहुंचने की भी तैयारी रखी गई है। इसके लिए समितियों को गंभीरता दिखाने कहा गया है।
पुलिस टीम ने किया ड्राइ रन झांकी की ऊंचाई पर चिंतन झांकी के निर्धारित रूट पर मंगलवार को पुलिस टीम ने ड्राइ रन किया। इसमें एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, क्रेन व यातायात पेट्रोलिंग की टीम ने अभ्यास किया। ताकि झांकी के पहले समस्याओं को समझा जा सके। हालांकि झांकी रूट पर बिजली के तारों की वजह से कुछ समस्या सामने आ सकती है। इसे देखते हुए समितियों को झांकी की हाइट भी निर्धारित मापदंड के अनुसार रखने कहा गया है। झांकी की हाइट अधिक होने की स्थिति में समस्या आ सकती है। ऐसे में झांकियों को गुजरने में समय अधिक लगेगा क्योंकि सुरक्षा भी देखना जरूरी है।