छत्तीसगढ़
CG : रायपुर से अंबिकापुर रेफर स्वाइन फ्लू मरीज की मौत
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
अंबिकापुर । प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को स्वाइन फ्लू से 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। रायपुर में इलाज के बाद बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। वहां पर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के ग्राम कटकोना के रहने वाले उमाशंकर सोनी (83) स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे। रायपुर में इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती किया गया था। वहां पर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।
हड़कंप के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिन ने वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि, वायरोलॉजी लैब का सैंपल लिया जाएगा। प्रबंधन किसी भी विषम परिस्थिति के लिए तैयार है।
RO.No.- 12697 54