CG : चलती ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर और हेल्पर घायल
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में NH-30 पर 20 अगस्त की रात एक बड़ा हादसा टल गया। जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में लोहे के टुकड़े लोड थे। आग ने तुरंत ट्रक के पिछले पहियों को अपनी चपेट में ले लिया। मामला केशकाल थाना क्षेत्र के बहीगांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रक के टायर फटने से ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके साथ ही कोंडागांव से दमकल वाहन भी बुलाया गया। आग के भयानक रूप को देखते हुए, स्थिति नियंत्रण में लाने में काफी समय लगा। घटना के कारण NH-30 पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।