अम्बिकापुर दुपहिया वाहन चोरी के एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। विशेष पुलिस टीम एवं थाना लुंड्रा द्वारा आरोपियों के कब्जे से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से चोरी की गई 5 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 5 लाख रुपये बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी शंकर कुमार पैकरा निवासी उदारी बहेरापारा थाना लुन्ड्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 जून को प्रार्थी अपने दुपहिया वाहन से साप्ताहिक बाजार उदारी गया था, प्रार्थी अपने मोटरसायकल कों साइड में खड़ा कर बाजार करने चला गया था, वापस आने के बाद प्रार्थी देखा कि प्रार्थी का मोटरसाइकिल अपने खड़े स्थान पर नहीं था जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विशेष पुलिस टीम एवं थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल संदेहियों के सम्बन्ध मे मुखबिरों को सतर्क किया गया था एवं विशेष टीम के सदस्य घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों पर पैनी नजर रखे हुए थे। जरिये मुखबीर पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम आरा चौकी बारियों राजपुर जिला बलरामपुर निवासी हबीब अंसारी चोरी की हौंडा साइन मोटरसायकल से घूम रहा हैं, जिसे पुलिस टीम के सतत प्रयास से पकडक़र पूछताछ किया गया।






