राजनांदगांव : कॉलेज रोड पर दौड़ रहे भारी वाहनों को बैन करें
राजनांदगांव| गुरुद्वारा रोड, शीतला मंदिर रोड और दिग्विजय कॉलेज रोड पर नियम विरुद्ध दौड़ रहे भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग की गई है। छात्र युवा मंच ने इसी मांग पर कलेक्टर, एसडीएम, कमिश्नर व कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक नागेश यदु ने बताया इस मार्ग में भारी वाहन चलने से हादसों की आशंका बनी रहती है।
गुरुद्वारा रोड, शीतला मंदिर, दिग्विजय कॉलेज मार्ग में नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च कर बूढ़ा सागर तट में वॉल पेंटिंग बनवाई थी। इस मार्ग में भारी वाहनों की आवाजाही के कारण वॉल कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई। दिग्विजय कॉलेज में करीब 7 हजार नियमित विधार्थी पढ़ाई करते है। वहीं प्रतियोगी व यूनिवर्सिटी परीक्षा मे हजारों परीक्षार्थी शामिल होते हैं। भारी वाहनों की आवाजाही से यहां दुर्घटना का भय बना रहता हैं। शीतला मंदिर, गुरुद्वारे में श्रद्धालु और गार्डन में बच्चे इसी रास्ते से पहुंचते है। भारी वाहनो से खतरे की आशंका बनी रहती हैं। मांग पत्र सौंपने के दौरान छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक नागेश यदु, प्रदेश प्रमुख चंद्रभान जंघेल मौजूद रहे।