छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा जिला
CG : गद्दे की दुकान में लगी आग, जल गए 5 लाख के सामान

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
जांजगीर । पोस्ट ऑफिस पामगढ़ के बगल में जयपुरी सोफा रजाई गद्दे की एक दुकान में आग लग गई। दुकान संचालक ने बताया कि घटना में 20,000 रुपए नगद समेत लगभग 5 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। पामगढ़ में पोस्ट ऑफिस के बगल में जयपुरी सोफा रजाई गद्दे की एक दुकान में किन्हीं कारणों से आग लग गई। मौके पर काम कर रहे व आसपास मौजूद लोगों ने दुकान के शटर से आग निकलते हुए देखी।दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर असफल रहे इसके बाद दुकान के संचालक ने थाना पामगढ़ दमकल विभाग की टीम को मामले से अवगत कराया।
RO.No.- 12697 54