मध्य प्रदेश

21-22 जुलाई को दिल्ली-मुंबई रूट पर खंडवा में मेगा ब्लॉक, इन 8 ट्रेनों संचालन रद्द, कई ट्रेनें होंगी डायवर्ट, जानें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 खंडवा

दिल्ली और मुम्बई के बीच के महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन खण्डवा में 21 एवं 22 जुलाई को मेगा ब्लॉक रहेगा. इस दौरान यहां से बहुत सी महत्वपूर्ण ट्रेन कैंसिल की गई हैं. वहीं कुछ के रूट भी डाइवर्ट किए गए हैं. रेलवे प्रशासन ने उन सभी ट्रेनों की सूची भी जारी की है, जिनका आवागमन बाधित होगा. दरअसल, खण्डवा रेलवे जंक्शन पर इस समय यार्ड रिमॉडलिंग का काम तेजी से चल रहा है, जिसके तहत पुरानी तकनीक के सिग्नल सिस्टम को आधुनिकतम तकनीक से बदला जा रहा है.

रेल परिवहन बाधित

खण्डवा स्टेशन मास्टर अरविन्द साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि खण्डवा रेलवे स्टेशन पर इस समय यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है. इसके लिए सिग्नल भी शिफ़्ट किये जाने हैं. इस पूरी प्रक्रिया में बहुत सावधानी बरतने के साथ ही इसमें समय भी लगता है. इसके लिए यहां कुछ समय के लिए रेल परिवहन बाधित होगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक सूची भी जारी की है, जिसमें विस्तार से बताया गया है कि कितनी ट्रेन निरस्त की गई हैं और कितनी डायवर्ट की गई हैं.

    इसे तकनीकी भाषा में नॉन इंटरलॉकिंग कहते है, जिसके दौरान सभी सिग्नल बंद होते हैं. इस दौरान मैनुअली सिग्नल देकर ही ट्रेन को यहां से निकाला जाता है. 21-22 जुलाई को यहां से जो भी पैसेंजर या गुड्स ट्रेन निकलेंगी, उन्हें इसी तरह मेनुअल सिग्नलिंग से ही यहां से निकाला जायेगा.

यार्ड रिमॉडलिंग से होगा ये फायदा

स्टेशन मैनेजर साहा ने बताया कि इस यार्ड रिमॉडलिंग का यात्रियों का जो सीधा लाभ मिलेगा, वह बेहतर सुरक्षा प्रणाली तो होगी ही, वहीं कुछ ट्रेन जिन्हें सिग्नलनिग की दिक्कतों की वज़ह से यू -टर्न लेना होता था, वो नहीं लेना होगा, अब वे सीधे जा सकेंगे. जैसे खण्डवा से सनावद जाने वाली सभी ट्रेन पहले मथेला स्टेशन पर भेजी जाती थी फिर आगे बढ़ती थीं, वे अब सीधे जा सकेंगी. इसी तरह सनावद से आने वाली ट्रेन भी सीधे आगे जा सकेंगी.

यार्ड रिमॉडलिंग के लिए हालांकि 5 जुलाई से ही कुछ ट्रेन निरस्त की गयी हैं, लेकिन वो लोकल या कम दूरी की मेमू या पैसेंजर ट्रेन थी. अलग-अलग तारीखों को अलग अलग ट्रेनों निरस्त किया जा रहा है. सर्वाधिक ट्रेन 21 और 22 जुलाई को प्रभावित होंगी. यदि सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से निर्विघ्न हो गया तो फिर 23 जुलाई से यहां से रेल परिवहन सामान्य हो जायेगा.

खंडवा स्टेशन से गुजरने वाली यह ट्रेनें रहेगी रद्द

    15 जुलाई को 02185 रीवा-सीएमएसटी एक्सप्रेस, 02186 सीएमएसटी-रीवा, 15065 पनवेल-गोरखपुर, 15066 गोरखपुर-पनवेल, 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर, 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.

    16 जुलाई को 15547 रक्सौल-एलटीटी, 15548 एलटीटी-रक्सौल, 15065 गोरखपुर- पनवेल, 15066 पनवेल-गोरखपुर, 12187 जबलपुर-सीएमएसटी गरीबरथ, 12188 सीएमएसटी-जबलपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.

    17 जुलाई को 15548 एलटीटी-रक्सौल, 15065 गोरखपुर- पनवेल, 15066 पनवेल-गोरखपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.

    18 जुलाई को 15066 पनवेल-गोरखपुर, 15067 गोरखपुर-बांद्रा, 12187 जबलपुर-सीएमएसटी गरीबरथ, 12188 सीएमएसटी-जबलपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.

    19 जुलाई को 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर, 05326 एलटीटी-गोरखपुर खंडवा नहीं आएगी.

    20 जुलाई को 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर, 15068 बांद्रा-गोरखपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी। 21 जुलाई को 12187 जबलपुर-सीएमएसटी.

    गरीबरथ, 12188 सीएमएसटी-जबलपुर, 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.

    22 जुलाई को 02185 रीवा-सीएमएसटी, 02186 सीएमएसटी-रीवा, 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर, 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर, 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.

डायवर्ट ट्रेनः खंडवा आने वाली ट्रेनों का रुट बदला

    15 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी.

    16 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483

    अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 22947 सूरत-भागलपुर, 22948
    17 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 17019 हिसार-हैदराबाद.

    18 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19484 बरौनी-अहमदाबाद.

    19 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 22948 भागलपुर-सूरत। •
20 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर.

    19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 22948 भागलपुर-सूरत । • 21 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 17020 हैदराबाद-हिसार.

    22 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस, 12485 नांदेड-श्रीगंगानगर, 12715 नांदेड-अमृतसर, 20104 गोरखपुर-एलटीटी, 12782 निजामुद्दीन-मैसूर, 12361 आसनसोल-सीएमएसटी, 12618 मंगला एक्सप्रेस.
     

 

RO.No.- 12697 54

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker