भारत में अब तक 6 करोड़ 62 लाख से ज्यादा किए गए टेस्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 22 सितंबर तक 6 करोड़ 62 लाख 79 हजार 462 (6,62,49,462) टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें 22 सितंबर को 9,53,683 टेस्ट किये गए हैं।
कोरोना के मामलों में हर दिन भले ही इजाफा हो रहा है, लेकिन इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। लगातार पांचवें दिन इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सामने आए संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।
इस ट्रेंड की शुरुआत 19 सितंबर से हुई, जब भारत में हर रोज कोरोना के 90 हजार नए मामले सामने आ रहे थे। 19 सितंबर को कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 95 हजार रही। वहीं, पिछले कुछ दिनों से रोजाना सामने आने वाले कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है।
हाल के कुछ दिनों में हर रोज 90 हजार के करीब मामले सामने आ रहे थे। वहीं, अब यह आंकड़ा 80 हजार के करीब पहुंच गया है। 22 सितंबर सिर्फ एक अपवाद रहा, जिस दिन 75,083 कोरोना के मामले सामने आए।
पांच दिनों में कोरोना के संक्रमितों और उबरने वाले मरीजों की संख्या:-
तारीख संक्रमित मरीजों की संख्या वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या
23 सितंबर 83,347 89,746
22 सितंबर 75,083 1,01,468
21 सितंबर 86,961 93,356
20 सितंबर 92,605 94,612
19 सितंबर 90,000 के करीब 95,880
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, हम भारत के 50 लाख से अधिक मामलों को लेकर चिंतित हो रहे हैं, लेकिन हम भूल जाते हैं कि लगभग 45 लाख लोग पहले ही इस बीमारी से उबर चुके हैं।
One Comment