CG : मैनपाट में उमड़ी पर्यटकों की भीड़

अंबिकापुर भीषण गर्मी के बाद अब मानसून का दौर शुरू हो चुका है। रिमझिम बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं इन दिनों बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में स्थित मैनपाट Mainpat की वादियों में ठंड ही नहीं अब हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। कश्मीर,शिमला, मनाली इस बड़े भूभाग वाली खूबसूरत जगहों में से एक उत्तर छत्तीसगढ़ का मैनपाट है। यहां हर साल हजारों लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
बता दें कि बारिश के दिनों में मैनपाट का दृ्श्य मनमोहक गया है। बादलों से ढकी हुई वादियां छत्तीसगढ़ के शिमला के रुप में जाना जाता है। इन दिनों मैनपाट के परपटिया में बादलों की अठखेलियों का नजारा कैद हुआ है। यहां हर साल बारिश के समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। मैनपाट बारिश में जितना सुंदर दिखाई देता है उससे भी ज्यादा आकर्षित ठंड में हो जाता है। प्राकृतिक खूबसूरती और अपार सम्पदा से भरा यह प्रदेश अपने प्राकृतिक नजारों के चलते देश का सर्वाधिक पसन्दीदा पर्यटन स्थल है। कहा यह भी जाता है कि छत्तीसगढ़ का आधा राजस्व सिर्फ पर्यटन के जरिये आता है। मानसून में यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।