CG : IG अमरेश मिश्रा ने महादेव सट्टेबाजी पर शिकंजा कसने ली बड़ी बैठक
रायपुर । देश-प्रदेश में सुर्खिया बटोरने वाले महादेव सट्टा एप्प को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ सट्टेबाजी Betting के लिए कुख्यात इस ऐप के दो संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो चली हैं। बताया जा रहा हैं कि प्रदेश पुलिस की तरफ से दोनों के ख़िलाफ़ लुकआउट और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए गृह मामलों के केंद्रीय विभाग को पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है।
दरअसल दोनों के खिलाफ शहर के खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसके बाद उनकी तलाश और भी तेज कर दी गई हैं। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा amresh mishra ने इस संबंध में पुलिस अफसरों की बैठक ली हैं। इस मीटिंग में उन्होंने सभी से महादेव ऐप से जुड़े मामलों में गंभीरता दिखाने और उन्हें जल्द निपटाने के सख्त निर्देश दिए हैं।