CG : कमल विहार हत्याकांड का खुलासा, सड़ी-गली हालत में मिली थी महिला की लाश
रायपुर Raipur में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आशंका है कि इन आरोपियों ने महिला की हत्या करने से पहले गैंगरेप gang rape की वारदात की। इसके बाद आरोपियों ने महिला को मारकर उसकी लाश जला दी। इस मामले में 7 दिन बाद पुलिस ने हत्यारों को पकड़ लिया है। इस पूरे मामले का टिकरापारा पुलिस Tikrapara Police अब खुलासा करेगी।
महिला 18 मई से लापता थी। 21 मई को टिकरापारा थाना में बेटे ने मां के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। केवरा बाई का पति नहीं है। पुलिस केवरा बाई Kevra Bai की तलाश में जुटी थी कि इस बीच 23 मई को कमल विहार सीवरेज पाइप के अंदर अर्धनग्न हालत में महिला की लाश मिली थी। महिला के पहने मंगल सूत्र और गहने से बेटे ने उसकी पहचान की है। घटनास्थल के पास शराब की बोतलें टूटी हुई मिली हैं। TI दुर्गेश रावटे TI Durgesh Raote ने बताया कि, जामुल का रहने वाला एक शख्स झाड़ियों में टॉयलेट के लिए गया था, जहां सीवरेज के बड़े से पाइप से उसे तेज दुर्गंध आई। उसने जाकर देखा तो पाइप के अंदर महिला की लाश देखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था।