छत्तीसगढ़
CG : कंटेनर में 15 मवेशी मृत मिला, पुलिस ने किया तस्करी को नाकाम
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
पिथौरा। छत्तीसगढ़ में गोवंशों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला महासमुंद जिले से सामने आया है, जहां कंटेनर में ठूंसकर 50 गोवंशों की तस्करी करते हुए ट्रक को जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, अंतरराज्यीय जांच चौकी पलसापाली के पास पुलिस को देख गोवंशों को कंटेनर में भरकर ओडिशा ले जा रहा चालक ट्रक को मोड़कर भागने का प्रयास किया. लेकिन ट्रक के फंस जाने की वजह से वह उतरकर मौके से भाग गया. कंटेनर में 50 से अधिक गाय-बैल मिले, जिनमें से 15 की मौत हो चुकी थी. वहीं शेष गोवंशों को बसना पुलिस ने जब्त कर कृष्णा गौशाला, जोगीदादर के सुपुर्द किया. गोवंशों की जब्ती और सुपुर्दी के बाद बसना पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है.
RO.No.- 12697 54