छत्तीसगढ़रायपुर जिला
CG : रायपुर 15 मई को नलों में नहीं आएगा पानी
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
रायपुर। नगर निगम पुराने फिल्टर प्लांट 47.5 एम.एल.डी. के रॉ वाटर पाईप लाईन का 1000 एम.एम. व्यास के न्यू 80 एम.एल.डी. के रॉ वाटर पाईप लाईन से इंटरकनेक्शन कार्य के लिए 10 घंटे का शटडाउन लेगा। यह कार्य 15 मई बुधवार को होगा।
इस वजह से न्यू 80 एम.एल.डी. एवं 47.5 एम.एल.डी. प्लांट से भरने वाली टंकियों बैरन बाजार, बैरन बाजार (नया), देवेन्द्र नगर, देवेन्द्र नगर (नया), संजय नगर, एवं महापौर निवास टैंक नं. 04 से 15 मई को सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात् शाम को जलप्रदाय नहीं होगी। 16 मई को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगी।
RO.No.- 12697 54