CG : शादीशुदा बेटी को बचाने सामने आई मां, तो दामाद ने कर दी हत्या
कवर्धा। रोज-रोज बेटी को शराबी दामाद के हाथों पिटाई करने से टोकना महिला को भारी पड़ गया. दामाद ने अपनी सास की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही फरार दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला चिल्फी थाना के बहनाखोदरा का है. आरोपी अमर लाल खसरे की शादी की 17 वर्ष से हुई थी. आरोपी दामाद रोज शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट करता था. शुक्रवार को भी दूसरे दिनों की तरह शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट कर रहे अमर लाल को बगल में रहने वाली उसकी सास ने मना किया. इस पर आवेश में आकर दामाद ने सास की गला घोंटकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के कुछ देर बाद हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.