Home छत्तीसगढ़ नरगिस फाखरी को हुआ प्यार

नरगिस फाखरी को हुआ प्यार

30

नरगिस फाखरी उन बॉलिवुड सिलेब्रिटीज़ में से एक रही हैं, जिनकी लव-लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। एक बार फिर वह अपनी लव-लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि नरगिस बॉलिवुड फैन्स के बीच उदय चोपड़ा से उनके रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे और कहा जाता है कि दोनों काफी समय तक लिवइन में रहे। रिश्तों में हुई उठा-पटक के बाद कई बार दोनों अलग हुए। यहां तक कि उनकी शादी की बात भी सामने आई थी, लेकिन रिश्तों में तनातनी इतनी बढ़ गई कि आखिरकार वे अलग हो गए। ब्रेकअप से दुखी नरगिस इंडिया छोड़कर न्यू यॉर्क में जा बसीं। खबरें आईं कि ब्रेकअप की वजह से नरगिस मानसिक रूप से काफी डिस्टर्ब हो गईं। इसके बाद उनकी लाइफ में हॉलिवुड फिल्ममेकर मैट अलोंजो की एंट्री हुई और उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। हालांकि, कहा यह भी जाता है कि यही तस्वीरें नरगिस और उदय के बीच ब्रेकअप की वजह बनी थीं। खबरें आईं कि दोनों साल 2019 में शादी भी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नरगिस और मैट अलोंजो का भी ब्रेकअप हो गया और ऐक्ट्रेस ने उनकी सारी फोटो इंस्टाग्राम से हटा दीं। ऐक्ट्रेस ने उन्हें अनफॉलो भी कर दिया। अब नरगिस की लाइफ में नए प्यार की एंट्री की खबर है। नरगिस इस वक्त अमेरिकन शेफ जस्टिन सैंटोस के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरों में हैं। बताया जाता है कि नरगिस जहां कैलिफोर्निया में रहती हैं, वहीं जस्टिन न्यू यॉर्क में रह रहे हैं। हालांकि, दोनों एक-दूसरे से मुलाकात के लिए वक्त निकाल लेते हैं। नरगिस की लव-लाइफ को लेकर बॉलिवुड़ में उनके फ्रेंड्स इलियाना डिक्रूज और लीज़ा हेडन ने खुशी जाहिर की है। बता दें कि नरगिस की आखिरी फिल्म अमावस थी, जो कि पिछले साल रिलीज हुई थी। नरगिस की अगली फिल्म तोरबाज है जिसमें संजय दत्त भी नजर आनेवाले हैं। फिल्म इस वक्त अपने प्रॉडक्शन स्टेज पर ही है।

Previous articleबिना चबाए खाना निगलने के ये बड़े नुकसान
Next articleप्रदेश में पढ़ना-लिखना अभियान के प्रथम चरण में ढाई लाख लोगों को साक्षर करने का लक्ष्य – स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. टेकाम