CG : रायपुर के होटल में शराब बिक्री
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने रामनवमी पर ड्राई-डे घोषित किया था। इसके लिए सरकारी आदेश भी जारी किया गया। इसके बावजूद रायपुर के जयस्तंभ चौक के पास आदित्य होटल में जमकर शराब बेची गई। यहां दिन ढलते ही शराब प्रेमियों का जमावड़ा लग गया। 1200 की बोतल 2500 में बेची गई।
आदित्य होटल में धड़ल्ले से ब्लैक में शराब बेचने का एक VIDEO भी सामने आया है, जिसमें होटल के बाहर और पार्किंग में शराबियों का जमावाड़ा दिख रहा है। उनसे एक व्यक्ति पैसे वसूल रहा है। फिर दूसरा अंदर से शराब की बड़ी-बड़ी बोतलें लाकर उन्हें सप्लाई कर रहा है। इस दौरान एक शख्स के स्कूटर की डिक्की पर शराब की बोतलें रखते हुए भी दिखाई दे रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति ने शराब के कुछ फेमस ब्रांड के नाम लेकर रेट पूछा तो वहां खड़े लोगों ने उसे रेट भी बताया। होटल वालों ने अमूमन 1000-1200 रुपए तक मिलने वाली शराबों को 2000 से 2500 तक ब्लैक में बेचा और खूब मुनाफा कमाया है। ड्राई-डे के दिन कुछ शराब प्रेमी ओवर रेट में भी शराब मिलने के बावजूद खुश नजर आए।