Home छत्तीसगढ़ CG : आंधी तूफान के साथ 12 जिलों में बारिश का अलर्ट

CG : आंधी तूफान के साथ 12 जिलों में बारिश का अलर्ट

15

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में सोमवार दोपहर अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। कड़ाके की धुप के बीच अचानक मौसम बदल गया और दोपहर में ही जमकर बारिश हुई। दोपहर में हुई बारिश के बाद शाम के तापमान में गिरवाट दर्ज की गई। वहीं मंगलवार सुबह भी तापमान सामान्य देखने को मिला। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। बात करें राजधानी रायपुर की तो रायपुर में मौसम सामान्य है और लोगों को सुबह हल्की ठंड के बाद भीषण गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा हैं। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, भिलाई, बलरामपुर, बस्तर, जगदलपुर, भाटापारा, बिलासपुर, मुंगेली, सूरजपुर, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश होगी। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है और तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है।

Previous articleलोकसभा चुनाव: मध्य प्रदेश में पहले चरण की छह लोकसभा सीटों पर बुधवार शाम से थम जाएगा प्रचार
Next articleCG : मॉल के बार में हंगामा , एक-दूसरे को युवक-युवतियों ने बेल्ट से पीटा