CG : ट्रक से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार को तेज रफ्तार बाइक सवार 2 युवक सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर टोलनाका का है। हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक तेजी आते दिख रहे हैं और ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा जाते हैं। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज गया। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक सवार कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे, तभी सड़क पर कतार में 3 से 4 ट्रक खड़े थे। इस दौरान बाइक सवारों की रफ्तार तेज थी, जिससे कंट्रोल नहीं कर सके और ट्रक से टकरा गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की हमेशा आवाजाही रहती है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। यातायात को लेकर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क पर हमेशा खतरा मंडराते रहता है। पाली पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम रितेश कुमार (24) दीपका निवासी है, जो अपनी कार से घाटपारा प्रदीप कुमार के घर गया हुआ था। वहां से दोनों बाइक से कटघोरा जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हुए हैं। प्रदीप चौहान को बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।