CG : भिलाई की फायर ब्रिगेड टीम ने रायपुर में लगी भीषण आग बुझाई
भिलाई रायपुर के गुढिय़ारी में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के उप-विभाजन कार्यालय के ट्रांसफार्मर भंडारण यार्ड में भीषण आग लग गई। विभिन्न क्षमता के लगभग 2800-3000 पुराने और नए तेल से भरे ट्रांसफार्मर, ऑयल ड्रम, ऑयल टैंकर और कार्यालय भवन आग की चपेट में आ गए। इस आग पर नियंत्रण पाने नगर निगम, नगर पालिका, रेलवे, रायपुर एयरपोर्ट, हॉस्पिटल आदि विभिन्न विभागों की लगभग 20-25 अग्निशामक गाडिय़ां लगी हुई थी। बहुत प्रयासों के बावजूद जब आग पर नियंत्रण नहीं किया जा सका, तब राज्य सरकार के अधिकारियों ने बीएसपी से सम्पर्क किया। इस भीषण आग दुर्घटना को नियंत्रित करने हेतु संयंत्र के अग्निशमन विभाग ने सम्पर्क करते ही अपनी योजना बना ली थी। जिसके तहत एक तरफ संयंत्र के अग्निशमन विभाग के वाहन और दूसरी तरफ से अन्य विभागों की अग्निशामक वाहनों ने दबाव बनाया और अंतत: संयंत्र के सेंट्रल फायर स्टेशन की सहायता से आग पर काबू पा लिया। रायपुर में लगी आग पर लगातार काबू पाने के प्रयास किये जा रहे थे किन्तु गर्मी, तेज हवा, आग की भीषण लपटें और ट्रांसफार्मर ऑयल को काबू में लेन के सरे प्रयास नाकाम होते नजर आ रहे थे। इस स्थिति का आंकलन करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के फायर ब्रिगेड को ही बुलाने का निर्णय लिया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के निर्देशानुसार, भिलाई इस्पात संयंत्र के सेंट्रल फायर स्टेशन से, एक संयुक्त फायर टेंडर सी जी 07 सी जे 3745 को चालक दल के सदस्यों के साथ रवाना किया गया। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, सब डिविजन कार्यालय, गुढिय़ारी, रायपुर में लगे भीषण अग्नि दुर्घटना को नियंत्रित करने में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधोलिखित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रमुख भुमिका निभाई है। जिसमें उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय भास्कर धवस, अग्निशमन अधिकारी योगेश कुमार शर्मा, अग्निशमन अधिकारी करूणेश कुमार देवहारे, लिडिंग फायर मैन मानधाता गोयल, लिडिंग फायर मैन गुलशन कोठारी, लिडिंग फायर मैन अरूण कुमार ध्रुवे, फायर इंजिन ड्राईवर चिनप्पा, फायर इंजिन ड्राईवर असीम कुमार बोरकर, फायर मैन सह फायर इंजिन ड्राईवर तलविंदर सिंह, फायर मैन सह फायर इंजिन ड्राईवर दिनेश प्रसाद गुप्ता, फायर मैन सह फायर इंजिन ड्राईवर लेखराज मीना, फायर मैन सह फायर इंजिन ड्राईवर नितिन कुमार ठाकुर, फायर मैन सह फायर इंजिन ड्राईवर चंदन कंवर शामिल हैं। अग्नि स्थल पर 10-12 एकड़ क्षेत्र में भीषण आग, धुंआ के साथ अत्यधिक गर्मी थी। आग लगने की जगह पर पहुंचने के बाद, बीएसपी के फायर टेंडर को आवासीय क्वार्टरों के बगल में, सब डिवीजन कार्यालय के एक तरफ तैनात किया गया था। भीषण आग, तेज गर्मी और भारी घने धुएं के कारण आवासीय क्षेत्र खतरे में था।