राजनांदगांव : गायत्री विद्यापीठ में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
राजनांदगांव। जिले की प्रतिष्ठित शाला गायत्री विद्यापीठ में कक्षा 1 से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चों में उचित खान-पान, जीवन शैली आदि की प्रभावी जानकारी दी गई। इसमें सभी बच्चों का वजन, ऊंचाई के साथ-साथ नेत्रों एवं नाखून की जांच की गई। साथ ही मौसमी फलों का सेवन, उससे होने वाले लाभ के साथ मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीके भी बताए गए।
विद्यालय की स्वास्थ्य कर्मी श्रीमती अनुपा साहू ने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य हेतु प्रेरित किया। शिक्षकों ने भी उक्त आयोजन में भाग लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए रक्तचाप एवं वजन की जाँच करवाई। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उद्देश्य को ध्यान में रखकर आयोजित कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका श्रीमती वसुधा लड्ढा एवं श्रीमती दिव्या राठौर के मार्गदर्शन में शानदार रहा।
इस अवसर पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्री राजेश जैन, श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, सचिव श्री गगन लड्ढा, सह-सचिव श्री निकुंज सिंघल, कोषाध्यक्ष श्री सूर्यकांत चितलांग्या, संरक्षक श्री नंदकिशोर सुरजन, श्रीमती सुषमा सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी श्री हरीश गांधी, श्रीमती रूपाली गांधी, प्रशासक श्री अनिल बाजपेयी, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्री अमित उत्तलवार, शाला की प्राचार्य श्रीमती पिंकी खण्डेलवाल, उपप्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर, श्रीमती वंदना डुंभरे एवं शिक्षक वृंद द्वारा शुभकामनाएं दी गई। उक्त जानकारी शाला की व्याख्याता श्रीमती उषा झा ने दी।