CG : ट्रेलर पलटने से दबे बाइक सवार, एक की मौत
रायगढ़ तमनार से दोस्त को लेने रायगढ़ रेलवे स्टेशन आए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। देर रात एम्बुलेंस चालक की सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो बेटे की मौत हो चुकी थी। उसका साथी गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती था। पुलिस ने परिजन की सूचना पर ट्रेलर के चालक पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। लैलूंगा के गांव तारागढ़ का रहने वाले आकाश पटेल मंगलवार शाम को रायगढ़ रेलवे स्टेशन आया था। वह बाहर से आ रहे अपने मित्र दुर्गेश पटेल को लेने पहुंचा था। बाइक से दोनों गांव लौट रहे थे। तभी बंगुरसिया के नजदीक ट्रेलर सीजी 13 एवाय 0624 के ड्राइवर ने तेज रफ्तार से ट्रेलर मोड़ा तो वाहन बेकाबू होकर पलट गया। करीब से गुजर रही बाइक दब गई। दुर्गेश छिटककर दूर जा गिरा लेकिन आकाश ट्रेलर से चोटिल होने के साथ ही कोयले के नीचे दब गया। उसके सिर, छाती और पेट में गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई।