CG : फावड़े से पीट-पीटकर मार डाला,बिलासपुर में सड़क पर निर्माण मटेरियल फैलाने का विरोध किया था
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक की हत्या का CCTV वीडियो सामने आया है। इसमें हत्यारे बाइक सवार दो युवकों पर दरिंदगी के साथ फावड़े से ताबड़तोड़ हमला करते नजर आ रहे हैं। जमीन पर लेटाकर पैर से कुचलते और बेहरमी के साथ युवक पर फावड़े से वार कर रहे हैं।
इस वारदात के बाद पुलिस ने नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने सड़क पर मटेरियल फैलाने और आवागमन बाधित करने से मना करने की मामूली बात पर वारदात को अंजाम दिया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बुधवार देर रात हुई इस वारदात का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक किस तरह से बेखौफ होकर बीच सड़क पर बाइक सवार युवकों पर ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं। हमलावरों में से एक युवक ने बाइक सवार युवक को दबोच लिया और पैर से कुचलते हुए बेरहमी से पिटाई करने लगा।
इस दौरान दूसरा हमलावर फावड़ा लेकर आ गया और फिर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वहीं, वीडियो में बीच सड़क पर युवक को लेटा कर एक आरोपी दरिंदगी के साथ गैती से हमला करता दिख रहा है।
निर्माण सामग्री फैलाने से मना करने पर हमला
दरअसल, सीपत क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा का पंकज उपाध्याय (23) खमतराई स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहकर ड्राइवरी का काम करता था। बुधवार देर रात करीब 12 बजे वह ड्यूटी के बाद अपने दोस्त कल्लू के साथ घर लौट रहा था। दोनों अटल चौक के पास पहुंचे थे। वहां गोपी सूर्यवंशी अपने भाइयों के साथ दुकान की फ्लोरिंग करा रहा था।
उन्होंने बीच सड़क पर मटेरियल फैला रखा था, जिसके चलते आवागमन बाधित हो रहा था। इसका बाइक सवार पंकज ने विरोध किया और सड़क को छोड़कर निर्माण सामग्री रखने को कहा। उसकी बातें सुनकर गोपी और उसके भाई पंकज से विवाद करने लगे। देखते ही देखते उन्होंने पंकज और कल्लू पर फावड़ा, गैती और दूसरे औजारों से हमला कर दिया।
अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत, दूसरा युवक गंभीर
इस हमले में पंकज और कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही पंकज की मौत हो गई वहीं, कल्लू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर गोपी सूर्यवंशी, उसके भाई तिलकेश उर्फ सल्लू सूर्यवंशी, रूपेश शूत्रे, शिव शूत्रे और एक नाबालिग को पकड़ लिया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल औजारों को बरामद कर लिया है। वहीं, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
मृतक और हमलावर के खिलाफ दर्ज हैं मामले
पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक पंकज उपाध्याय के खिलाफ मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही गोपी सूर्यवंशी शराब दुकान में चोरी के मामले में आरोपी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी और मृतक के बीच पहले से ही किसी बात की रंजिश रही होगी। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
बहन की शादी के लिए चल रही थी बात
पंकज के परिजन ने बताया कि वह घर का छोटा और इकलौता बेटा था। घर में बहन की शादी की तैयारी चल रही थी। गुरुवार को रिश्ते के लिए मेहमान आने वाले थे। देर रात हुई हत्या की वारदात में पंकज की मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। रोते-बिखलते परिजन अस्पताल पहुंचे।
हत्या में महिला के भी शामिल होने की आशंका
थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में एक महिला के भी शामिल होने की आशंका है। लिहाजा, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसकी संलिप्तता सामने आने पर उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।