Home छत्तीसगढ़ अंतःवासियो के खाने-पीने की सामग्री कय करने के लिए समिति का किया...

अंतःवासियो के खाने-पीने की सामग्री कय करने के लिए समिति का किया गया गठन

19

जशपुरनगर -कलेक्टर महादेव कांवरे के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग जशपुर द्वारा संचालित विभागीय संस्थाओं में निवास करने वाले अंतःवासियों के खाने-पीने के लिए रसोई अथवा खाद्य सामग्री क्रय करने के लिए 5 सदस्यीय जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। जिसके अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है एवं समिति के अन्य सदस्यों में खाद्य अधिकारी जशपुर, उपसंचालक जिला कार्यालय समाज कल्याण जशपुर, प्रशिक्षित षिक्षक षासकीय दुष्टि बाधितार्थ विषेष विद्यालय कुमारी मोनी सिंह एवं अधीक्षक शासकीय दृष्टि बाधितार्थ विशेष विद्यालय जशपुर शामिल है।

Previous articleसुराजी योजना ने दिखाई स्वावलंबन की राह, वर्मी कम्पोस्ट और पोषण आहार से ममता समूह को होने लगा मुनाफा
Next articleशासकीय आई.टी.आई. मंे सत्र अगस्त 2020-21 एवं 2020-22 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अगस्त