Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल ने हरितालिका तीज की दी शुभकामनाएं

राज्यपाल ने हरितालिका तीज की दी शुभकामनाएं

16

रायपुर- राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सौभाग्य का पर्व हरितालिका तीज के अवसर पर प्रदेश की माताओं, बहनों और बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सुश्री उइके ने सभी तीजहारिन माताओं और बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह पर्व छत्तीसगढ़ की समृद्धशाली संस्कृति का परिचायक है। ऐसे पर्व हमारी पुरातन संस्कृति को बनाए रखते हैं। इस अवसर पर उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस व्रत को रखने वाली महिलाओं की कामना को पूर्ण करे।

Previous articleसर्दी, खांसी, बुखार, सांस की तकलीफ और कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले लोगों के 24 घंटे के भीतर सैंपल जांच के निर्देश
Next articleजिले के सभी होटल, पर्यटन केन्द्र, मोटल, रिसोर्ट के संचालन की दी गई अनुमति , जिला दण्डाधिकारी श्री जय प्रकाश मौर्य द्वारा