मध्य प्रदेश

प्रदेश में बोर्ड की 12वीं की परीक्षा शुरू, 7.48 लाख स्टूडेंट्स हो रहे शामिल; 3,638 परीक्षा केंद्र बनाए गए

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भोपाल

मध्यप्रदेश में मंगलवार से MP बोर्ड की 12वीं की परीक्षा हिंदी के पेपर के साथ शुरू हो गई। इस साल हायर सेकेंडरी में 7,48,238 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं, जिनमें 3,61,360 छात्राएं और 3,86,878 छात्र हैं।

इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 7.48 लाख विद्यार्थी शामिल होंने जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक 12वीं के लिए पूरे प्रदेश में 3,638 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 309 संवेदनशील केंद्र हैं. इस बार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं, जिसमें सभी एग्जाम सेंट्रस् की ऑनलाइन निगरानी से लेकर एडमिट कार्ड की क्यूआर कोड स्कैनिंग भी शामिल है.

7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगें परीक्षा

आपको बता दें कि इस साल एमपी 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 7 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे थे. एमपी बोर्ड की हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 7,48,238 विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें 3,61,360 छात्राएं और 3,86,878 छात्र हैं.

नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी
सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना जरूरी है.बता दें कि परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले के बाद किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी. इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं. आपको बता दें कि इस बार स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी, क्योंकि प्रश्नपत्र हल करने के लिए छात्रों को 32 पेज की एक कॉपी दी जाएगी.

इस बार केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षकों के लिए भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है. इसके अलावा नकल रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पैटर्न बदल दिया है. हालांकि, 12वीं के प्रश्न-पत्र चार सेट में तैयार किए गए हैं, जिनका पैटर्न एक जैसा ही है, लेकिन सभी सेट में सवालों का क्रम बदला हुआ दिखाई देगा.

इस बार बोर्ड परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड लगाए हैं, जिसे स्कैन करते ही स्टूडेंट्स की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी. इससे फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान कर उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोकना आसान रहेगा.

झारखंड में भी शुरू हुए बोर्ड एग्जाम
इसके अलावा झारखंड राज्य में भी मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं मंगलवार, 6 फरवरी से शुरू होने जा रही है. यहां बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन परीक्षा 6 फरवरी से लेकर 26 फरवरी 2024 तक किया जाएगा.

 

सीएम का छात्रों के नाम संदेश

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरे प्यारे बेटे – बेटियों, आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। आप सभी तनाव रहित होकर एकाग्रता एवं आनंद के साथ परीक्षा में भाग लीजिए। आप परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दें, निश्चय ही आपके परिश्रम का सुखद फल मिलेगा। मेरी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद आप सभी के साथ हैं।

आधे घंटे पहले पहुंचना होगा, नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री

  • छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले के बाद किसी भी छात्र को हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
  • प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड (QR Code) लगाए जाएंगे। इससे स्कैन करते ही विद्यार्थियों के नाम, फोटो, माता-पिता व स्कूल का नाम, पंजीयन नंबर सहित पूरी जानकारी सामने आ जाएगी ,जिससे फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान आसानी से हो सकेगी।
  • इस बार छात्रों को सप्लीमेंट्री के लिए अलग से कॉपी नहीं मिलेगी। परीक्षा में विद्यार्थियों को दो तरह की उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी। 32 पेज की मुख्य विषय की और 20 पेज की वोकेशनल और संस्कृत विषय की कॉपी होगी। प्रायोगिक परीक्षाओं में 10वीं के विद्यार्थियों को आठ और 12वीं के विद्यार्थियों को 12 पन्नों की कॉपियां देना तय हुआ है।गणित विषय में 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी दी जाएगी।
  • प्रायोगिक तौर पर कुछ उत्तरपुस्तिकाओं में बार कोड लगाया जाएगा। कॉपी में रोल नंबर छिपाने के लिए किसी भी तरह के स्टीकर का उपयोग नहीं किया जा सकेगा ।10वीं में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान और 12वीं में हिंदी विषय की उत्तरपुस्तिका पर बार कोड लगाकर विद्यार्थियों की पहचान छिपाई जाएगी, उसके बाद कापियां मूल्यांकनकर्ताओं को जांचने के लिए देंगे। मूल्यांकन से जुड़ी दोनों व्यवस्थाओं का आकलन किया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्रों पर नकल पर्ची रखने के लिए मंडल ने एक लोहे की पेटी रखी जाएगी। अगर किसी परीक्षार्थी के पास कोई नकल सामग्री, जिसमें गाइड चिट सामग्री है तो वह परीक्षा केंद्र में रखी उस लोहे की पेटी में डाल सकेंगे। अगर कोई चिटिंग करते हुए पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई होगी।
  • 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर विद्यार्थी नियमित छात्र के रूप में परीक्षा नहीं दे सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ऐसे विद्यार्थियों को प्राइवेट यानि स्वाध्यायी के रूप में परीक्षा देने की अनुमति देगा। कम उपस्थिति वाले विद्यार्थी नियमित विद्यार्थियों के रूप में परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
  • माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का टोल फ्री नम्बर- 1800-2330175 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होगा। टोल फ्री नंबर पर बच्चे परीक्षा में तनाव रहित रहने के उपाय के साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी ले सकते हैं।

16 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल, कड़ी सुरक्षा, ऐसी रहेगी पूरी व्यवस्था

  • इसके लिए पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।हाईस्कूल के 3,863 एवं इंटर के 3,638 परीक्षा केन्द्र हैं। 302 संवदेनशील और 309 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं।
  • इस बार दोनों परीक्षाओं में ​​9.92 लाख छात्र एवं 7.48 लाख छात्राएं शामिल होंगी।
  • संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। गणित, अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री के पेपर में परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
  • संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस तथा आब्जर्वर तैनात रहेंगे। वहीं सामान्य केंद्रों पर भी सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात रहेगी।
  • परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स ही नहीं, बल्कि परीक्षा ड्यूटी में तैनात रहने वाले केन्द्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष सहित परीक्षा के काम में लगे कोई भी कर्मचारी मोबाइल नहीं रख सकेंगे। सिर्फ फ्लाइंग स्क्वायड के दल के सदस्य ही मोबाइल रख सकेंगे।
  • बोर्ड परीक्षा के लिए एस्मा एक्ट लागू किया गया है। इस एक्ट के तहत बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों को धरना-प्रदर्शन और छुट्टी की अनुमति नहीं होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि 10वीं-12वीं परीक्षा के दौरान कोई भी शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकेगा।

पेपर लीक / नकल करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

  • मध्य प्रदेश सरकार की मुख्य सचिव वीरा राणा ने एमपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर कलेक्टर और SP को पत्र लिखा है और दिशा निर्देश दिए हैं। इसमें पेपर लीक करने वालों और प्रश्नपत्रों के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाने और परीक्षाओं के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का दावा करने वालों के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए।
  • प्रश्न-पत्र थानों से निकालने से लेकर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने तक प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता एवं सुरक्षा के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करें। प्रश्न पत्रों के पैकेट्स की डबल पैकिंग की जाए और बॉक्स परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष द्वारा ही खोला जायेगा।
  • प्रश्न-पत्रों के सील्ड पैकेट्स केन्द्राध्यक्ष के कक्ष में न खोलकर सीधे परीक्षा कक्ष में खोले जायेंगे। केन्द्राध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न-पत्रों का सील्ड बॉक्स सुबह 08:30 बजे के पहले नहीं खोला गया और 8:45 बजे के पहले पर्यवेक्षकों को उपलब्ध नहीं कराया गया।
  • परीक्षा के दिन कलेक्टर प्रतिनिधि सुबह 6.00 से 7.00 बजे के बीच थाने पहुंचे।केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक समेत कोई भी कर्मचारी मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध।परीक्षा केन्द्र परिसर में केवल कलेक्टर प्रतिनिधि को मोबाइल फोन उपयोग करने की अनुमति रहेगी।
  • यह भी सुनिश्चित किया जाये कि इस मोबाइल का दुरुपयोग प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग करने में न किया जाये। प्रश्न पत्र थाने में रखने के बाद थाना,चौकी प्रभारी के माध्यम से उनकी गोपनीयता सुनिश्चित की जाए।
  • परीक्षा अवधि में केन्द्राध्यक्ष ,सहायक केन्द्राध्यक्ष द्वारा थाने से प्रश्न पत्र के बॉक्स निकालते समय संबंधित थाने में थाना प्रभारी अनिवार्यतः उपस्थित रहे।
  •  प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र और परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिये कलेक्टर प्रतिनिधियों रहेंगे। परीक्षा कक्ष तक पेपर पहुंचने की पूरी प्रक्रिया को एप के माध्यम से भी मॉनिटर किया जाएगा।

MP Board 10वीं  की परीक्षा 2024 की तारीखें

  • सोमवार, 5 फरवरी: हिंदी
  • बुधवार, 7 फरवरी: उर्दू
  • शुक्रवार, 9 फरवरी: संस्कृत
  • मंगलवार, 13 फरवरी: गणित
  • गुरुवार, 15 फरवरी: रीजनल लैंग्वेज
  • सोमवार, 19 फरवरी: अंग्रेजी
  • गुरुवार, 22 फरवरी: विज्ञान
  • सोमवार, 26 फरवरी: सामाजिक विज्ञान
  • बुधवार, 28 फरवरी: एनएसक्यूएफ

MP Board 12th Class- कब होगा कौन सा पेपर ?

  • मंगलवार, 6 फरवरी: हिंदी
  • गुरुवार, 8 फरवरी: अंग्रेजी
  • शनिवार, 10 फरवरी: ड्राइंग और डिजाइन
  • सोमवार, 12 फरवरी: फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बैंड्री, पोल्ट्रीफॉर्मिंग, फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
  • मंगलवार, 13 फरवरी: मनौविज्ञान
  • गुरुवार, 15 फरवरी: बायो-टेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
  • शुक्रवार, 16 फरवरी: बायलॉजी
  • शनिवार, 17 फरवरी: इंफॉरमेटिक प्रैक्टिस
  • मंगलवार, 20 फरवरी: संस्कृत
  • बुधवार, 21 फरवरी: केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल, फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, होम मैनेजमेंट वत्र विज्ञान
  • शुक्रवार, 23 फरवरी: समाज शास्त्र
  • मंगलवार, 27 फरवरी: मेथेमेटिक्स
  • बुधवार, 28 फरवरी: एनएसक्यूएफ
  • गुरुवार, 29 फरवरी: राजनीति शास्त्र
  • शनिवार, 2 मार्च: भूगौल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचाना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
  • सोमवार, 4 मार्च: कृषि, होम साइंस एवं अकाउंट
  • मंगलवार, 5 मार्च: उर्दू, मराठी
RO.No.- 12697 54

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker