मध्य प्रदेश
सांसद संजर ने निदान सेवा संस्थान द्वारा एक्सीलेंट वेटरन अवार्ड सम्मानित किया
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
भोपाल
एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश का लगभग 33 वर्षों से मानसिक दिव्यांगो तथा 30 वर्षों से स्पेशल ओलंपिक्स में उत्कृष्ट वोलेंटरी सेवा देने पर आलोक संजर सांसद भोपाल मध्यम से निदान सेवा संस्थान द्वारा एक्सीलेंट वेटरन अवार्ड से दिनांक 28 जनवरी 2024 को सम्मानित किया गया।
एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक एस ओ भारत मध्यप्रदेश के सम्मान समारोह में निदान सेवा संस्था परिवार, शहर के गणमान्य महानुभाव तथा स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश से राजेंद्र बारस्कर सहा. खेल निर्देशक, श्रीमती श्वेता त्रिवेदी, कु प्रियंका जोनवाल, भूपेंद्र भट्ट कोच, सुमंत काले यूथ लीडर, श्रीमती मंजरी काले, सुधीर काले अभिभावक तथा प्रवीण पाटिल उपस्थित थे। उद्दीन जी को बहुत-बहुत बधाईयां व शुभकामनाएं दी गई।
RO.No.- 12697 54