CG : पांच लाख रुपए के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमपर्ण, लंबे समय से था सक्रिय
नारायणपुर में पांच लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। नारायणपुर के आमदई एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय माओवादी घस्सू कोर्राम उर्फ अजीत कोर्राम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी पुष्कर शर्मा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया है।
नारायणपुर पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पित माओवादी वर्ष 2016 से नक्सल संगठन में सक्रिय था और वर्ष 2018 से आमदई एरिया कमेटी अन्तर्गत एसीएम के पद पर नक्सलियों के डॉक्टर टीम का कमांडर रहा है। जिसने अपने अन्य साथियों से भी आत्मसर्पण कर मुख्य धारा में आने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पुष्कर शर्मा के द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी को 25,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया और शासन की ‘‘नक्सल उन्मूलन नीति’’ के तहत् अन्य समस्त सुविधाएं एवं लाभ प्रदान करने हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही गई।