CG : कलयुगी मां: आठ माह के मासूम को चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट, पति के शराब पीने का गुस्सा बच्चे पर उतारा

सरगुजा जिला के लखनपुर विकासखंड में कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सकरिया खलपारा में एक महिला ने अपने पति के शराब पीने से इस कदर गुस्सा हो गई कि उसने अपने आठ माह के बच्चे की हत्या कर दी। महिला मासूम बच्चे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर फरार हो गई। इस घटना से हर कोई सकते में है कि आखिर कैसे एक मां अपने जिगर के टुकड़े की इतनी निर्ममता के साथ हत्या कर सकती है।
आरोपी महिला के पिता ने बताया कि छेरता पर्व होने के कारण उसने दिन में ही शराब पी रखी थी। इस बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ दोपहर में विवाद हुआ था। उस समय भी उसकी पत्नी चाकू उठाकर बच्चे को मारने का प्रयास की थी, लेकिन बीच-बचाव व समझाने के बाद वह शांत हो गई थी। रात में सभी के सो जाने के बाद महिला ने अपने बच्चों के गले एवं पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सकरिया खलपारा में 25 जनवरी गुरुवार की रात 8 बजे कलयुगी मां ने अपने ही आठ माह के बच्चे की चाकू से हमला हत्या कर फरार हो गई। कुन्नी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपूर्द कर आरोपी महिला के खोजबीन में जुटी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार फूल कुमारी चौहान 24 वर्ष सकरिया निवासी पवन कुमार चौहान से पिछले वर्ष विवाह हुआ था। दोनों का आठ माह का एक बच्चा था। पवन कुमार चौहान जो शराब पीने का आदी था, उसकी पत्नी फूल कुमारी चौहान उसे शराब पीने से मना करती थी। छेरता पर्व के दिन गुरुवार को पति पवन कुमार चौहान शराब का सेवन कर घर पहुंचा, गुस्से में आकर फूल कुमारी चौहान ने चाकू से अपने ही आठ माह के दूध मुह बच्चे के गले और पेट में प्राण घातक हमला कर हत्या कर दी।
बच्चे की हत्या करने के बाद उसकी मां रात में ही फरार हो गई थी, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। इधर, घटना की सूचना कुन्नी पुलिस को 26 जनवरी शुक्रवार को दी गई। कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची और नायब तहसीलदार उमेश तिवारी, कुन्नी चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत की उपस्थिति में शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया है। साथ ही महिला के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। कुन्नी चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत ने बताया कि आरोपी महिला को पकड़ने के लिए टीम तैयार कर तलाश की जा रही है।