राजनांदगांव : हल्दी-सुरगी 10.40 किमी सड़क बनेगी
हल्दी से सुरगी-कुम्हालोरी कीसड़क का निर्माण अब होगा। करीब एक सालके इंतजार के बाद इसका निर्माण शुरू होने जारहा है। इसके लिए 16 करोड़ रुपए की स्वीकृतिशासन ने दी है। सोमवार को इसके निर्माण केलिए भूमिपूजन पूर्व सांसद अभिषेक सिंह नेकिया। 10.40 किमी लंबी सड़क के निर्माण सेग्रामीणों को राहत मिलेगी।फिलहाल सड़क खराब है। कई बार हादसे होचुके हैं। एक ग्रामीण की मौत भी हो चुकी है।यहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकातके दौरान निर्माण के लिए घोषणा की थी।लेटलतीफी की वजह से यहां परेशानियां बढ़ गईं।भाजपा के पदाधिकारियों ने पदयात्रा निकाली।बावजूद अफसरों की लेटलतीफी की वजह सेनिर्माण विधानसभा चुनाव की आचार संहिताके पहले शुरू नहीं हो पाया। चुनाव के बादसरकार बदली। अब जाकर इसका भूमिपूजनहो पाया है। बताया गया कि कुछ ही महीनोंनिर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।सोमवार को भूमिपूजन अवसर पर पूर्व सांसदसिंह ने कहा कि आज रामलला के आते ही पूरेविश्व में उत्सव है और लंबे इंतजार के बादसुरगी की हल्दी-सुरगी-कुम्हलोरी की 10.40किमी लंबी सड़क के भूमिपूजन से पूरे क्षेत्र मेंदोगुना उत्साह है।