छत्तीसगढ़
CG : जमीन मालिक साढ़े 12 लाख बयाना लेकर फरार
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
साढ़े बारह लाख से अधिक का बयाना लेकर जमीन दूसरे को बेचने वाले पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। कविलाश नगर भनपुरी निवासी सुधीर श्रीवास्तव (45) ने मदन शर्मा से भूखंड खरीदी का इकरारनामा कर 12.59 लाख का बयाना दिया। मदन शर्मा के नाम पहन 40/108 खसरा नंबर 65/13 कविलाश नगर में 1200 वर्ग फीट भूखंड है। इसे बेचने ही मदन ने सुधीर से इकरारनामा किया। सुधीर ने इसके मुताबिक जनवरी-13 से जुलाई-18 के बीच पांच वर्ष में यह बयाना रकम दिया।
लेकिन वह अब तक रजिस्ट्री कराने झूलाता रहा। और मांगने पर रकम भी वापस नहीं कर रहा। सुधीर ने पड़ताल किया तो मदन वह भूखंड किसी दूसरे को बेच चुका था। सुधीर ने कल देर रात खमतराई थाने में धारा 420 के तहत. मदन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। मदन पकड़ से बाहर है।
RO.No.- 12697 54