CG : चालान किया तो ट्रैफिक निरीक्षक व जवानों को पीटा

राजनांदगांव वाहनों की चेकिंग के दौरान चौपाटी मोड़ के पास ट्रैफिक निरीक्षक व जवानों से मारपीट की घटना हो गई। आरोपियों ने एक जवान की वर्दी तक फाड़ दी। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरुवार रात 8.30 बजे की है। पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक निरीक्षक अजय खेस जवानों के साथ चौपाटी मोड़ के पास पाइंट लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी वहां बाइक क्रमांक बीआर 02 वाय 9755 से तीन युवक पहुंचे। पुलिस ने उन्हें तीन सवारी होने पर रोका।
बाइक चला रहे नवीन शर्मा नाम के युवक की ब्रेथ एनालाइजर से जांच भी की गई। जांच से उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर चालान किया, लेकिन नवीन ने पंचनामा में दस्तखत करने से मना कर दिया। पुलिस ने जब इसके लिए दबाव बनाया तो नवीन और उसके साथ रामकिलकर राय और मुकेश सिंह ने निरीक्षक अजय खेस से मारपीट शुरू कर दी। वहीं मौके पर मौजूद एक अन्य जवान की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने नवीन सहित उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।