छत्तीसगढ़दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर)
CG : पलायन कर रहे ग्रामीणों को SDM ने रोका, समस्या दूर करने दिया आश्वासन
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
दंतेवाड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी रोजगार की समस्या बनी हुई है। गांव में रोजगार नहीं होने से लोगों को परिवार का गुजर बसर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजगार के अवसर नहीं मिलने से ग्रामीण पलायान के लिए मजूबर हो गए हैं और अब दूसरे प्रांतों की ओर रुख ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से सामने आया है। जहां पलायन को मजबूर ग्रामीणों को प्रशासन ने रोका है।
बताया जा रहा है कि गांव में रोजगार नहीं होने से यहां के ग्रामीण दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे थे। तभी प्रशासन ने उन्हें रोका साथ ही SDM ने समझाईस देकर उन्हें वापस अपने गांव भेज दिया। इस दौरान SDM ने कहा ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार उपल्बध करवाएंगे। जो यहीं रहकर अपने परिवार का गुजर बसर कर सके।
RO.No.- 12697 54