CG : तपन सरकार का इनपुट मिला पुलिस को, गिरफ्तारी कभी भी
भिलाई महादेव महार हत्याकांड का आरोपी और गैंगस्टर तपन सरकार को पकड़ने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. गैंगस्टर को पकड़ने के लिए पुलिस अलग अलग टीम के साथ साइबर सेल की भी मदद ले रही है. यानी भिलाई पुलिस तपन सरकार को अब किसी भी हाल में छोड़ने के मूड़ में नहीं है. तपन सरकार के अलावा उसके ग्रुप के लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है.
2023 के विधानसभा चुनाव में तपन सरकार भिलाई-दुर्ग में घूमते भी देखा गया था. तपन के केस पार्टनरों की भी पुलिस तलाश में जुट गई है. खुर्सीपार में मार्च 2023 में हुए शुभम राजपूत हत्याकांड में गैंगस्टर तपन सरकार का हाथ होने की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद उसके सिकोला भाठा के मकान में दबिश दी गई थी. जहां पुलिस ने मकान को खंगाला लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई. मृतक शुभम, तपन सरकार के लिए वसूली का काम करता था. पुलिस को गैंगस्टर तपन की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आते हुए उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम जुटी हुई है.