छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : ठंड होगी कम, न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़ेगा

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

छत्तीसगढ़ में बुधवार की देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। 19 जिलों के कलेक्टर बदले गए। वहीं 88 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। जनसंपर्क संभालने वाले मयंक श्रीवास्त दूसरे IPS अफसर बने। सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग में पदस्थ किया गया। गौरव कुमार सिंह को रायपुर कलेक्टर बनाया गया है।

नगरीय निकाय के अफसरों की भी जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है। रायपुर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी की जगह अब 2018 बैच के IAS अफसर अविनाश मिश्रा निगम कमिश्नर बनाए गए।

19 जिलों के कलेक्टर्स का ट्रांसफर

IAS अफसरपुरानी पदस्थापनानई पदस्थापना
नरेंद दुग्गाकलेक्टर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरसचिव, आदिम जाति विकास विभाग
प्रियंका शुक्लाकलेक्टर, कांकेरसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं
सौरभ कुमारकलेक्टर, कोरबासंचालक, नगर और ग्राम निवेश
डोमन सिंहकलेक्टर, राजनांदगांवविशेष सचिव मंत्रालय
पदुम सिंह एल्माकलेक्टर, बेमेतराविशेष सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग
भूरे सर्वेश्वर नरेंद्रकलेक्टर, रायपुरसचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग
दीपक सोनीकलेक्टर, कोंडागांवपंजीयक सहकारी समिति
पुष्पेंद्र कुमार मीणाकलेक्टर, दुर्गसचिव लोक सेवा आयोग
संजय अग्रवालकलेक्टर, सूरजपुरकलेक्टर, राजनांदगांव
अजीत वसंतकलेक्टर, नारायणपुरकलेक्टर कोरबा
विनीत नंदनवारकलेक्टर, दंतेवाड़ासंयुक्त सचिव मंत्रालय
राजेंद्र कुमार कटाराकलेक्टर, बीजापुरसंचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद
कुंदन कुमारकलेक्टर सरगुजासंचालक नगरीय प्रशासन विभाग
ऋचा प्रकाश चौधरीकलेक्टर, जांजगीरकलेक्टर दुर्ग
कुलदीप शर्माकलेक्टर, बालोदप्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम
ऋतुराज रघुवंशीकलेक्टर, धमतरीसंचालक स्वास्थ्य सेवाएं
फरिहा आलमकलेक्टर, सारंगढ़-बिलाईगढ़उपसचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
गोपाल वर्माकलेक्टर, खैरागढ़, छुईखदान, गंडईउपसचिव, मंत्रालय
आकाश छिकाराकलेक्टर, गरियाबंदकलेक्टर जांजगीर-चांपा

देखिए आदेश की कॉपी-

आदेश की कॉपी

आदेश की कॉपी

RO.No.- 12697 54

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker