राजनांदगांव : प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त, दो हजार रुपए जुर्माना भी वसूला
राजनांदगांव सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने नगर निगम की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करने वालों पर कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी मंे मंगलवार को झिल्ली पन्नी का उपयोग करते पाए जाने पर बसंतपुर व जीई रोड के फल ठेला एवं किराना दुकान के 11 व्यवसायियों पर कार्यवाही करते हुए 2 हजार रुपए जुर्माना वसूल कर लगभग 2 किलो पॉलीथिन जब्त करने की कार्यवाही की।
निगम आयुक्त ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करे तथा सड़े-गले फल व खाद्य पदार्थों का विक्रय न करें। साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए जब भी घर से निकले कपड़े का थैला लेकर निकले तथा लोगों को भी इसके लिए समझाइश दें।