एक दिन में रिकॉर्ड 64 हजार से अधिक मामले, 53,879 रोगमुक्त
नयी दिल्ली 09 अगस्त देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 64 हजार से अधिक नये मामले सामने आये वहीं पहली बार 53 हजार से अधिक लाेगों ने इस संक्रमण को मात दी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पहली बार एक दिन में सर्वाधिक 64,399 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 21,53,011 हो गयी है। देश में तीन दिन से लगातार संक्रमण के 61 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को 62,538 और शनिवार को 61,537 नये मामले सामने आये।
राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 53,879 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त हाेने वालों की संख्या भी 14,80,885 लाख पर पहुंच गयी।
पिछले 24 घंटों के दौरान 861 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 43,379 पर पहुंच गयी है। मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की दर 68.78 प्रतिशत पर पहुंच गयी है और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है।
स्वस्थ होने वालों की दर में लगातार हो रही वृद्धि से संक्रमण के नये मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद सक्रिय मामले उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं। उसका एक उदाहरण महाराष्ट्र है जहां संक्रमितों की कुल संख्या पांच लाख के करीब हो गयी है लेकिन पिछले कई दिनों से सक्रिय मामले 1.47 लाख के आसपास ही बने हुए हैं।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1466 बढ़ने से सक्रिय मामले 1,47,355 हो गये तथा 275 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 17,367 हो गया। इस दौरान 11,081 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,362 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 832 बढ़ने से सक्रिय मामले 85486 हो गये हैं। राज्य में अब तक 1939 लोगों की मौत हुई है, वहीं 9151 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 1,29,615 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।