CG : इंजीनियरिंग छात्र की सुसाइड मामले में कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, हाईकोर्ट में मामला
बिलासपुर युवक की खुदकुशी के एक मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता अकबर खान और उसके दो साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मालूम हो कि इंजीनियरिंग छात्र सिद्धांत नागवंशी ने बीते वर्ष आत्महत्या कर ली थी। उसके पिता वीरेंद्र नागवंशी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता अकबर खान की प्रताडऩा के कारण उसके बेटे ने खुदकुशी की। पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर उसने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। पीडि़त पिता ने आरोप लगाया कि अकबर खान ने एक जमीन का सौदा किया था।
उसे जमीन की रकम को सिद्धांत नागवंशी के जरिये विक्रेता को दिलाया था। मगर वह जमीन विवादित थी और उस पर कई झोपडिय़ां बनी हुई थी। अकबर खान ने बार-बार पैसे वापसी अथवा जमीन खाली कराने के लिए सिद्धांत नागवंशी पर दबाव डाला। सिद्धांत बताता रहा कि जिस व्यक्ति को पैसे दिए गए हैं, वह वापस नहीं कर रहा है। इसके बाद अकबर खान और उसके साथियों ने सिद्धांत को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। हाईकोर्ट में जस्टिस एन के व्यास ने मामले की सुनवाई करते हुए सीएसपी संदीप पटेल को इस बात के लिए फटकार लगाई थी कि उसने प्रारंभिक साक्ष्य होने के बावजूद कांग्रेस नेता के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया। सकरी पुलिस ने अब अकबर खान, मीनाक्षी बंजारे और फैजान खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 तथा 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।