Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला राजनांदगांव : 15 किलो 200 ग्राम गांजा सहित एक मोटर सायकल जप्त,...

राजनांदगांव : 15 किलो 200 ग्राम गांजा सहित एक मोटर सायकल जप्त, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

27

० कुल 90,000 / – की जप्ती कार्यवाही थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा की गई

राजनांदगांव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े अं. चौकी के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी के. पी. मरकाम थाना डोंगरगांव के नेतृत्व में जिले में हो रहे आबकारी एक्ट एनडीपीएस एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान में थाना डोंगरगांव पुलिस को बड़ी सफ लता हासिल हुई है ।

07 अगस्त को मुखवीर के जरिये सूचना मिला की आरोपी राधेलाल पिता सुकलू राम मरार उम्र 60 साल निवासी सलहईटोला थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव अपनी एक अन्य साथी के साथ अम्बागढ़ चौकी से होकर चिखलाकसा मरकाकसा की ओर गांजा जैसे मादक पदार्थ की विक्रय हेतु परिवहन करने वाले है कि सूचना पर साक्षीगणो को तलब कर सूचना पर कार्यवाही करने हेतु सउनि. गोवर्धन देशमुख एवं आर. प्र. आर. मोहन चंदेल , आर. योगेश साहू , थलेश देशमुख , केदार कोर्राम , जामेन्द्र वर्मा रवाना हुए ।

सूचना की तस्दीक एंव वैधानिक कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एंव गवाहन के मुखवीर के बताये हुये स्थान पर जाकर इन्तजार करने पर दो व्यक्ति मुखवीर के बताये हुये हुलिया के मोटर कमांक सीजी 08 जी 5310 मे सवार होकर डोंगरगांव की ओर आते हुये चिखलाकसा मरकाकसा मुख्य मार्ग पर मिले जो पुलिस को देखकर भगने के फि राक मे थे जिसे डोंगरगांव पुलिस टीम द्वारा सुझवुझ से घेराबंदी कर पकड़े जिन्हे पुछताछ करने पर अपना नाम राधेलाल पिता सुकलू राम मरार उम्र 60 साल निवासी सलहईटोला थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव तथा मालिक राम पिता फूलसिंग बोगा उम्र 50 साल निवासी भगवानटोला थाना अम्बागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव होना बताये ।

आरोपियो की तलाशी ली गयी जो तलाशी के दौरान आरोपियो द्वारा अपने कब्जे मे रखे प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी मे 15 किलो 200 ग्राम गांजा जैसे मादक पदार्थ रखा पाया गया । आरोपियो को मादक पदार्थ रखने के संबंध में नोटिश जारी कर वैध दस्तावेज की मांग करने पर वैध दस्तावेज नही होना लिखित में दिये । आरोपियो के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से धारा 20 ख एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

सम्पूर्ण विवेचना पर आरोपियो द्वारा अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक के. पी. मरकाम के साथ सउनि. गोवर्धन देशमुख , एंव प्र. आर. मोहन चंदेल , आर.योगेश साहू , थलेश देशमुख , केदार कोर्राम , जामेन्द्र वर्मा का सहयोग रहा ।

Previous articleउत्तर बस्तर कांकेर – गौठान एवं गोबर खरीदी के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिया गया प्रशिक्षण
Next articleभिलाई में किशोरी से साथी छात्रों ने किया गैंगरेप, फिर वीडियो बनाकर एक साल से कर रहे थे ब्लैकमेल