उत्तर बस्तर कांकेर , गांवो को स्वच्छ बनाने की गई समीक्षा
उत्तर बस्तर कांकेर – जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-02 के अंतर्गत जिले में चल रहे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत् पृथक्करण कचरा संग्रहण केन्द्र निर्माण कार्य, सामुदायिक शौचालय निर्माण, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, दिव्यांग शौचालय निर्माण, प्लास्टिक कचरा संग्रहण कार्य, सार्वजनिक चौक-चौराहो पर साफ-सफाई तथा स्व सहायता समूहों के प्रशिक्षित स्वच्छाग्राहियों की सहभागिता पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिसमे जनपद पंचायत अंतागढ़ में 5, दुर्गूकोंदल में 8, कोयलीबेड़ा में 6 और भानुप्रतापपुर में 2 पृथक्करण कचरा संग्रहण केन्द्र निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है।
इसके अलावा जनपद पंचायत अंतागढ़ 15, दुर्गूकोंदल 7, कोयलीबेड़ा 11 और भानुप्रतापपुर 5 सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम पंचायतों में पदस्थ उप अभियंता एवं ग्राम पंचायत सचिवो के साथ प्रगतिरत कार्यो की बैठक में विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में पदस्थ जिला सलाहकार (आई.ई.सी.) तथा खण्ड समन्वयक को जिला पंचायत सीईओ डॉ कन्नौजे द्वारा कारण बताओ नोटीस जारी करने के निर्देशित दिये गये। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत गांवो में स्वच्छता को बढ़ावा देने राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसके लिए 15 अगस्त तक आवेदन लिये जायेगें। पुरस्कार के लिए चयनित ग्राम पंचायतों और प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के सहायक परियोजा अधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी उपस्थित थे।