छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : पुलिस ने बैंकों में चलाया जांच अभियान
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजनांदगांव पुलिस ने मंगलवार को बैंकों में जांच अभियान चलाया। एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने थाना क्षेत्रों के समस्त बैंकों एवं एटीएम की जांच करने निर्देशित किया गया था।
थाना कोतवाली, डोंगरगढ़, घुमका, ओपी चिचोला, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा दलबल के साथ बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा एवं एटीएम की जांच की गई। बैंकों की सुरक्षा के लिए लगाए उपकरण सीसी कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म की बारीकी से जांच की गई। चेकिंग के दौरान बैंक प्रबंधक को सीसी कैमरा एवं अलार्म सिस्टम को दुरुस्त रखने कहा गया। साथ ही बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की गई।
RO.No.- 12697 54