CG : सड़क से 2 IED बम बरामद, BDS ने किया डिफ्यूज
बीजापुर आज दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी और आईईडी लगाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच फिर एक बार नक्सलियों द्वारा चेरपाल के रोड पर लगाए गए 2 IED जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि 5 किलो के 2 IED बरामद की गई है। वहीं, जानकारी मिली है कि डी माइनिंग के दौरान IED बरामद की गई, जिसे BDS बीजापुर की टीम ने डिफ्युज किया।
बता दें कि इन दिनों नक्सलियों द्वारा काफी उत्पात मचाया जा रहा है। कल दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली मारे गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकुन्ना गांव के पास एक पहाड़ी पर शाम करीब साढ़े पांच बजे उस समय मुठभेड़ हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।