CG : नक्सल प्रभावित गांवों में लगाए गए CCTV कैमरे, स्माल एक्शन टीम कर रही निगरानी
दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में नक्सली अब कहीं भी हो बच नहीं पाएंगे. नक्सलियों के सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने और स्माल एक्शन टीम पर पुलिस की पैनी नजर है. इसी के तहत शहरों की तर्ज पर दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इन सीसीटीवी के जरिए पुलिस को नक्सलियों को पकड़ना काफी आसान होगा. कई मामलों में CCTV के माध्यम से पुलिस को अहम लीड भी मिल चुकी है.
दंतेवाड़ा जिला एक नक्सल प्रभावित जिला है. जहां आये दिन नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करने रेलवे पटरी उखाड़ने, सड़क निर्माण में लगे गाड़ियों में आगजनी, विकास कार्य में बाधा डालने का काम करते हैं और फरार हो जाते हैं. ऐसे जगहों पर सीसीटीवी नहीं होने से नक्सलियों का पता लगाना भी मुश्किल हो जाता है. इससे निपटने पुलिस अब नक्सल प्रभावित एरिया में सीसीटीवी लगा रही है. इससे कम समय में पुलिस ऐसे नक्सलियों पर जल्द से जल्द एक्शन ले सकेगी.