CG : रायपुर में 21 जनवरी को निकलेगी भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा

अयोध्या में नवनिर्मित हो रहे श्रीराम मंदिर की जनवरी 2024 में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरे छत्तीसगढ़ में भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकालने की योजना तय हुई है. इसी संदर्भ में एक बैठक आज श्रीराम मंदिर मार्ग स्थित श्री राम मंदिर के सभागृह में हुई.
बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष बृजलाल लाल गोयल, सुनील रामदास तथा राजेन्द्रजी ने की. इस बैठक में मुख्य पुजारी हनुमंतजी ने बताया कि समस्त हिन्दू समाज द्वारा आगामी 21 जनवरी 2024 को दोपहर 3 बजे तेलीबांधा तालाब से श्री राम मंदिर मार्ग होते हुवे श्री राम मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान पूजा अर्चना और भंडारा भी आयोजित किया जायेगा. बैठक में धर्म जागरण विभाग के प्रमुख श्रीराजेन्द्र ने मार्गदर्शन किया तथा कई व्यवस्थाओं के लिए प्रमुख तय किए गए.
ट्रस्ट के ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुनील रामदास ने बताया कि अयोध्या में नवनिर्मित हो रहे श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पहले रायपुर के नागरिकों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें सभी संतों, समाज के प्रमुखों तथा नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा. शोभायात्रा तेलीबांधा मेरिन ड्राइव से शुरू होकर श्रीराम मंदिर मार्ग में खत्म होगी. इस अवसर पर भजन और भंडारा भी आयोजित किया जायेगा.