CG : 2 लाख लेकर परीक्षा में बैठा था, दिल्ली से मिला इनपुट रायपुर में पकड़ा गया मुन्ना भाई
रायपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद की भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान हरियाणा के हिसार निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। 2 लाख रुपए लेकर आरोपी दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देने आया था।
दूसरी पाली की परीक्षा में उसने आधा पेपर लिख लिया था। तभी दिल्ली से फोन आया और सूचना मिलते ही उसका बायोमेट्रिक अंगूठे का निशान लिया गया, जिसका मिलान नहीं हुआ। जिसके बाद शिक्षक ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
एएसपी लखन पटले ने बताया कि सीबीएसई एकलव्य आवासीय विद्यालय में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट की भर्ती रविवार को आयोजित की गई थी। टाटीबंध स्थित महर्षि विद्या मंदिर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। वहां हरियाणा के हिसार निवासी सुनील कुमार का भी परीक्षा केंद्र था। सुनील ने अपनी जगह हिसार के ही दीपक कुमार को परीक्षा देने भेजा था। उसने प्रवेश पत्र से लेकर सभी दस्तावेजों में अपनी फोटो लगाई थी। वह परीक्षा में शामिल हो गया, लेकिन जांच के दौरान पकड़ा गया।