CG : सड़क हादसे में बिरनपुर कला के पूर्व सरपंच काशीराम ने दम तोड़ा
गंडई पंडरिया सड़क दुर्घटना में बिरनपुर कला के पूर्व सरपंच काशीराम साहू का मौत हो गई। घटना गंडई से जिला मुख्यालय रोड स्थित कृषि उपज मंडी के सामने स्टेट हाइवे की बताई जा रही है।
बताया गया कि शनिवार को रात लगभग 9.30 बजे काशीराम नर्मदा की ओर से अपनी बाइक से अपने घर बिरनपुर की ओर आ रह था, उसी समय कृषि उपज मंडी के सामने स्टेट हाइवे पर अज्ञात वाहन ने साहू को जोरदार टक्कर मार दी। उसके सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना की सूचना थाने में दी। पुलिस की 112 वाहन मौके पर पहुंची जहां से उसे नजदीकी तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव वालों ने बताया कि जिस समय ग्राम बिरनपुर कला पंचायत नहीं बना था उस समय लगातार तीन पंचवर्षीय ग्राम पथर्रा के सरपंच थे। वर्तमान में दो पंचवर्षीय से उनकी पत्नी सुनीता साहू सरपंच हैं। काशीराम गंडई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश साहू के समधी थे। काशीराम साहू