राजनांदगांव : बुझेगी प्यास – पाइपलाइन से स्टेशन पारा को जोड़ने रेलवे ट्रैक के नीचे बनाई जा रही टनल

राजनांदगांव शहर के गौरी नगर और स्टेशन पारा में अंडरब्रिज का काम शुरू हो गया है। लेकिन ब्रिज निर्माण से पहले पटरी पार के लिए पाइपलाइन बिछाना बड़ी चुनौती बन गई थी। जिसके लिए अब टनल का सहारा लिया जा रहा है। इसी से पटरी पार के करीब 20 हजार की आबादी के लिए पानी की व्यवस्था होगी। अंडरब्रिज निर्माण से पहले नगर निगम को क्रॉसिंग के पार पाइपलाइन विस्तार करना जरूरी है।
लेकिन स्टेशन पारा हिस्से की पाइपलाइन काफी पुरानी होने और इसका रिकार्ड मौजूद नहीं होने की वजह से रेलवे इसका खर्च वहन करने से पीछे हट गया है। जिसके चलते अब नगर निगम ने गौरी नगर के हिस्से से पानी की पाइप बिछाने की तैयारी की है
इसके लिए गौरी नगर क्रासिंग में रेलवे ट्रैक के नीचे 700 एमएम की टनल बनाई जा रही है। यह टनल लोहे की पाइप से बन रहा है। टनल का काम पूरा होने के बाद इसके भीतर से 400 एमएम की राइजिंग पाइपलाइन डाली जाएगी। इसी के माध्यम से मोहारा फिल्टर प्लांट का पानी पटरी पार के हिस्से में पहुंचेगा। टनल से गुजरने वाली पाइपलाइन से ही स्टेशन पारा के पूरे हिस्से को भी पानी दिया जाएगा। निगम के ईई यूके रामटेके ने बताया कि टनल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद पाइप लाइन बिछेगी। राजनांदगांव. गौरी नगर में टनल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
अमृत प्रोजेक्ट के तहत पूरा होगा काम अमृत प्रोजेक्ट के कर्मचारी पाइप लाइने बिछाने का काम पूरा कर रहे हैं। गौरी नगर और स्टेशन पारा में पानी पहुंचने चल रहे काम को अमृत प्रोजेक्ट के तहत पूरा किया जा रहा है। दरअसल अंडर ब्रिज बन जाने के बाद पाइप को पटरी के पार पहुंचना मुश्किल हो जाता। इसे देखते हुए निर्माण के पहले ही तेजी से टनल बनाने का काम शुरू किया गया है। अमृत प्रोजेक्ट के अफसर इसका पूरा काम संभाल रहे हैं। टनल बनने के बाद तत्काल पाइन बिछाई जाएगी, जिसकी टेस्टिंग के बाद रेलवे अंडरब्रिज के आगे का काम शुरू करेगा।
फोर्स बढ़ाने अफसर कर रहे माथापच्ची दरअसल अब तक स्टेशन पारा में पुरानी पाइप लाइन से सीधे पीने का पानी जा रहा है। यह पाइन लाइन वर्तमान में ट्रैक के नीचे मौजूद हैं। लेकिन इस हिस्से में भी अंडरब्रिज बनना है। जिससे पूरा सिस्टम डैमेज होना तय है। बड़े खर्च को देखते हुए इस हिस्से से पाइन लाइन नहीं बिछाई जा रही है। ऐसे में गौरी नगर की लंबी दूरी से आने वाले पानी में फोर्स को लेकर दिक्कत होने की संभावना है। इसे भी बेहतर रखने के लिए अफसर माथापच्ची कर रहे हैं। ताकि पूरे सीजन स्टेशन पारा इलाके में पानी का फोर्स बरकरार रहे।
2024 तक अंडरब्रिज का काम होना है, बढ़ेगी रफ्तार राजनांदगांव जिले में गौरी नगर, स्टेशन पारा के अलावा बोरतलाव क्षेत्र को मिलाकर कुल 4 अंडरब्रिज बनाया जा रहा है। इसका काम शुरू हो चुका है। जिसे साल 2024 के अंत तक पूरा करना है। लेकिन शहर में पाइप लाइन विस्तार कार्य के चलते यह प्रोजेक्ट फिलहाल धीमी गति में है। पटरी पार के लिए पाइप लाइन बिछने के बाद अंडरब्रिज का काम रफ्तार पकड़ेगा। इसके बाद ही प्रोजेक्ट में तेजी आएगी। रेलवे के अफसर लगातार स्थिति के निरीक्षण में पहुंच रहे हैं।