राजनांदगांव : खेल प्रतियोगिता – रिले रेस में रुआतला स्कूल के विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे

राजनांदगांव जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रूआतला के विद्यार्थियों ने अपना जौहर दिखाया है। मिडिल स्कूल के विद्यार्थी धनसिंह, हरिशंकर, मयंक और विकास ने रिलेरेस प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी उपलब्धि पर शाला परिवार सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने हर्ष जताया है।
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपने संकुल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने जोन स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य संगीता वर्मा शामिल हुईं। जहां पर उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों में अच्छी शिक्षा के अलावा शारीरिक श्रम और खेलों का अत्यधिक महत्व है। खेलों के जरिए अनुशासन सीख कर बच्चे अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। स्पर्धा के दौरान प्रधानपाठक लूनकरण वर्मा, आरके साव, संध्या गोस्वामी, प्रतीक्षा दास, प्रधान पाठक बंदिश नेम पांडे, राजेश पंचभाई, नीतू वर्मा आदि मौजूद रहे। राजनांदगांव. जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चे।