राजनांदगांव : गायत्री विद्यापीठ स्कूल में एन्युअल स्पोर्ट्स डे:खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, आकर्षक ड्रिल और योग का भी प्रदर्शन
राजनांदगांव गायत्री विद्यापीठ में वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्रों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने रैबिट रेस, फार्मर रेस, पेयर बॉल रेस, हॉकी रेस, हर्डल रेस और बैलेंसिंग रेस में शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर बाकी विद्यार्थी प्रतियोगी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आए। गायत्री स्कूल के सचिव गगन लड्ढा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें जीने की कला सिखाती है, जिसमें जीवन के सारे दांव-पेंच हमें देखने को मिलते हैं। हर परिस्थिति में सामान्य रहकर हमें समस्याओं से निपटने की प्रेरणा विभिन्न खेलों के माध्यम से मिलती है।
विजेता बच्चों को मिले पुरस्कार।
प्राचार्य वत्सला अय्यर ने पालकों की मौजूदगी की सराहना करते हुए कहा कि इन नन्हे बच्चों की खिलखिलाहट और हंसी से पूरा वातावरण शोभायमान हो रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अभिभावकों की मौजूदगी हम सभी के लिए हर्ष की बात है। शिक्षकों के साथ-साथ पेरेंट्स भी बच्चों को उचित संस्कार, शिक्षा और पोषण देकर एक श्रेष्ठ नागरिक बनने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे जुड़कर अपने माता-पिता और देश का नाम बच्चे रोशन करें, यही कामना है।
बच्चों ने आकर्षक ड्रिल और योग का प्रदर्शन किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। आयोजन में सोनल रायचा, वसुधा लड्ढा गायत्री शिक्षण समिति अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष संध्या देवी सिंघल, राजेश जैन, सचिव गगन लड्ढा, सहसचिव निकुंज सिंघल, कोषाध्यक्ष सूर्यकान्त चितलांग्या, संरक्षक नंदकिशोर सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी हरीश गांधी, प्राचार्य वत्सला अय्यर, पिंकी खंडेलवाल, सीमा श्रीवास्तव, उप प्राचार्य रश्मि ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।